चेहरा बदल जाता है, हम न बदलें यही अरमान है ।
चेहरा बदल जाता है, हम न बदलें यही अरमान है । फिर भी पुराने चेहरों के बदलने की गाथा बदनाम है । जब कभी राह चलते चलते थक जायेंगे , आपका नाम लेकर मुस्कुराएंगे । ये बीते हुए पल, मेरी आँखों के कोरों से लुढ़क कर बताएँगे , मेरा भूत ही मेरी पहचान है । चेहरा बदल जाता है, हम न बदलें यही अरमान है । मेरे दोस्त सभी जानते हैं, एक न एक दिन सभी को दूर जाना है । फिर भी कुछ दूर साथ चले, यही क्या कम इम्तहान है । चेहरा बदल जाता है, हम न बदलें यही अरमान है । फिर भी पुराने चेहरों के बदलने की गाथा बदनाम है ।