अन्धविश्वाश या पढ़ा लिखा बेवकूफ

अन्धविश्वाश या पढ़ा लिखा बेवकूफ

           हम भारतीय अपने कर्मो के साथ साथ आस्थाओं और अन्धविश्वाशों  का भी स्मरण रखते हैं और उनका सम्मान करते हैं । कोई भी कार्य करने से पूर्व हमे ये याद रहे न रहे की कार्य की शुरुवात कैसे करनी है, परन्तु हम ये नहीं भूलते की हमे भगवन को प्रसाद अर्पण करना है या भोले बाबा को जल देना है । आज सुबह जब कार्यालय के लिए निकला तो अकेला था कार्यालय के पास ही एक मित्र मिल गए। बड़े ही आस्थावान वहीँ पास के मंदिर में भगवन की पूजा की अपना तिलक किया और मेरा भी । हमें मित्र की तरफ से आशीर्वाद मिला की आज आपका दिन अच्छा जायेगा, हमें भी यही उम्मीद थी । बस हम मंदिर से निकले ही थे की भगवान् शंकर के आभूषण सर्प देवता के दर्शन हो गए ,  हमें लगा सच में आज का दिन बहुत शुभ है उनको प्रणाम किया और जैसे ही चलने वाले थे की संपेरे ने कहा कुछ दान तो करते जाइये हमें उसकी बात उचित लगी हमने दस रुपये निकाले और उनको दे के चलने को हुए तभी सपेंरे ने कहा वत्स अपना कोई बड़ा नोट निकालो और  सर्प देवता को स्पर्श करके अपने पास रख लो हमें ये भी सही प्रतीत हुआ और हमने ६०० निकाले और स्पर्श करके रखने ही वाले थे कि उन्होंने कहा "नहीं दोनों हाथों से", जब हम ये करने में असमर्थ थे उन्होंने पूरा सहयोग किया और पैसे अपने हाथों में ले लिए और मेरे देखते देखते भगवन शंकर के आभूषण सर्प देवता ६०० लील गए । हम कुछ दूर तक चले तभी हमे अहसास हुआ कि नहीं हम तो ठगे गए अर्थात हम पढने लिखने के बावजूद बेवकूफ बन गए ।  पाठक बंधुओं हमने तो सीख ले ली कि दान पुण्य करना अच्छा है परन्तु इस प्रकार नहीं । आप भी इसका ख्याल रखें और यदि आपको वो संपेरे कही मिले तो उनकी खबर मुझे भी करें।

धन्यवाद !!

Comments

  1. ultimate hai be.
    sarp devta ki jay.

    ReplyDelete
  2. 610 ka chuna....
    sarp devta ki to nikal padi...

    ReplyDelete
  3. हा हा हा डार्लिंग सही है . आगे से ध्यान देना . हम भी ये बात ध्यान में रखेंगे .

    ReplyDelete
  4. Bhai Ye baat Gurgaon ki toh ni h shayad....??
    Kyuki mere ek frnd k sath bhi yahi hua tha..but baad me usne rupye le liye the us sapere waale se...

    ReplyDelete
  5. bhai din ki surwat hi aise thi but end kaisa hua ye to bata ....

    ReplyDelete
  6. Golden Nugget Casino - Mapyro
    Golden 사천 출장마사지 Nugget Casino offers 125000 이천 출장마사지 square feet of 여수 출장샵 gaming and entertainment 전주 출장안마 featuring an eclectic collection of slot machines, table games, and video poker. Location: 익산 출장마사지 5.0 Rating: 4.3 · ‎1,929 votes

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

यूँ क्या जीवन जीना राही बिन पहलू के

मेरा मन्दिर