Posts

Showing posts from August, 2013

स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें !!

स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक  शुभकामनायें !! दोस्तों मुझे किसी विद्वान की बात याद आ रही है कि यदि " आपको आज़ाद रहना है तो आज़ादी का मतलब मत भूलो " हमें यह आज़ादी बहुत प्रयासों के उपरांत प्राप्त हुयी है । हमें इसे बचा के रखना होगा अन्यथा अब हमारे पास नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आज़ाद , वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गाँधी और भगत सिंह जैसे नेता तो नहीं हैं, कि फिर से मर के या अनसन करके हमें आजाद करा लेंगे।  माफ़ कीजियेगा परन्तु आज अर्थात 15 अगस्त  जितनी चाक चौबंद व्यवस्था  तो आप शायद ही साल में कभी देख पायें। यदि आपने नहीं देखी  तो देख लीजिये इससे सुनहरा मौका फिर नहीं मिलेगा मेरे कथन का सीधा सा तात्पर्य यह है  कि  आज आप सुरक्षित हैं। बेफ़िक्र  रहिये कही कोई धमाका नहीं हो सकता । जानते हैं क्यों ?? क्यों कि  आज  हम आज़ाद हुए थे  :) क्या ऐसा साल के 365 दिन संभव नहीं है ? आज के दिन गाड़ी से सभी कागज रख के,  हेलमेट लगा के निकलते हैं कि चौराहों पर हमारे पुलिस के जवान खड़े होंगे कहीं चालान ना भरना ...