प्रीत लगाकर क्या पाओगे
प्रीत लगाकर क्या पाओगे
नयन नचेंगे तेरे अंगना,
कंगना पहनाकर दीवाना कहलाओगे |
मस्ती डूबेगी अश्रु कणों में,
चंचलता छुप जाएगी ।
बस चार दिनों में बचपन की सीढ़ी भी गिर जाएगी |
नयी नवेली सुबह को पाकर युवा पुरुष हो जाओगे ।
प्रीत लगाकर ------------------------------------
तन मन में ताना तानी होगी,
दर्पण में अपने ही प्रतिबिम्बों से छुट्टी होगी ।
दर्पण में अपने ही प्रतिबिम्बों से छुट्टी होगी ।
बिना धृत का दीप जलाकर,
उसी दीप को अपने हांथों शांत करोगे ।
प्रीत लगा कर------------------------------------
उसी दीप को अपने हांथों शांत करोगे ।
प्रीत लगा कर------------------------------------
प्रीत लगाकर क्या पाओगे
नयन नचेंगे तेरे अंगना,
कंगना पहनाकर दीवाना कहलाओगे |
It can be an entertaining, stress-free method to spend some time. Many players get pleasure from European roulette as their go-to model of the game, provided that that} the home edge is simply 2.7%. The wheel is numbered from 1-36, together with a single zero. You can place all the standard old} bets on numbers , lines, colors, odd/even and so on. Get comfortable with European roulette, and 바카라사이트 you’ll be off to a flying start. The most progressive facet of the Tachi Palace roulette desk is the Blaze LED betting structure surface, which brings thrilling lighted graphics to the game.
ReplyDelete